अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

राजस्थान के मृतक शासकीय सेवक के आश्रित राजस्थान अनुकम्पा नियुक्ति हेतु अनुकम्पा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आपको SSO पोर्टल पर लॉगिन करने के पश्च्यात ANUKAMPA (RAJ-CAMS) आइकॉन पर क्लिक कर अनुकम्पा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

हाँ, राजस्थान अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन के लिए जनाधार होना आवश्यक है | जनाधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाइये साथ ही आपकी व्यक्तिगत जानकरी पूर्ण सही होनी चाइये तभी आप ऑनलाइन आवेदन करे अन्यथा पहले जनाधार में सभी डिटेल्स अपडेट करा ले उसके पश्च्यात ही आवेदन करे |

यदि दिवंगत कर्मचारी की मृत्यु 01 अप्रैल 2014 के बाद हुई है तो दिवंगत कर्मचारी की पहचान संख्या (Employee ID) की आवश्यकता है लेकिन यदि दिवंगत कर्मचारी की मृत्यु 01 अप्रैल 2014 से पहले हुई है तो दिवंगत कर्मचारी की पहचान संख्या की आवश्यकता नहीं है | उस स्तिथि मै सिर्फ दिवंगत कर्मचारी के विभाग की प्रविष्ठी की जानी होगी |